प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की आज छुट्टी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Today the holiday of private and government schools, the collector gave instructions
प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की आज छुट्टी, कलेक्टर ने दिए निर्देश
शिक्षकों और कर्मचारियों को जाना होगा स्कूल प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की आज छुट्टी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  शहर और आसपास के क्षेत्र में रविवार को हुई भारी बारिश के चलते सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में सोमवार 22 अगस्त को छुट्टी रखी गई है। बारिश अगर तेज होती रही तो सोमवार को आगे स्कूल खोले जाएँ या बंद रखे जाएँ यह निर्णय लिया जाएगा। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर डीईओ घनश्याम सोनी ने स्कूलों के अवकाश के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालाँकि अवकाश के आदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों को पृथक रखा गया है।
कई स्कूलों में भरा पानी
जिले के निजी और शासकीय स्कूल में कई जगह तेज बारिश के कारण जल भराव की स्थिति बन गई है। वहीं शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कई सरकारी स्कूल जर्जर स्थिति में हैं। कई निजी स्कूल भी इसी तरह जर्जर भवन में चल रहे हैं। कई स्कूलों में पानी टपकने लगा है। यही कारण है कि बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए और भारी बारिश की चेतावनी के चलते पहली से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं की छुट्टी कर दी गई है।

 

Created On :   21 Aug 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story