- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- साथ मिलकर चोरी को देते थे अंजाम,...
साथ मिलकर चोरी को देते थे अंजाम, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेषित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविन्द कुमार चौबे के नेतृत्व मे थाना गोहलपुर की टीम द्वारा दो शातिर लुटेरे पति-पत्नि को पकड़ा। छीने हुये सोने के 4 मंगलसूत्र एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है।
थाना गोहलपुर की टीम को रियान स्कूल के पीछे शांतिनगर नाले के पास एक काले रंग की स्कूटी का चालक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम विक्की उर्फ विकास राजपूत बताया जिससे सघन पूछताछ करने पर दिनाकं 14/04/2022 को अपनी पत्नी श्रेया के साथ मिलकर बधैया मोहल्ला से एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन स्वीकार करते हुये बताया, कि वह गाड़ी चला रहा था, और उसकी पत्नी श्रेया राजपूत ने मंगलसूत्र छीना था, एवं दिनाकं 07/04/2022 को उसने स्कूटी से अकेले गायत्री मंदिर के पास से एक महिला के गले से एक सोने का मंगलसूत्र छीना था। तथा दिनाकं 12/04/2022 को उसने एवं उसकी पत्नि श्रेया ने मिलकर आधारताल हनुमान मंदिर के पास से एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीना था, इसके साथ ही विजय नगर क्षेत्र से एक मंगलसूत्र छीनना बताया।
अपराध जिनमे गिरफ्तारी की गई-
1. थाना गोहलपुर अपराध क्र. 220/2022 धारा 392 भादवि.
2. थाना गोहलपुर अपराध क्र. 222/2022 धारा 392 भादवि.
3. थाना अधारताल अपराध क्र. 374/2022 धारा 392, 34 भादवि.
गिरफ्तार आरोपी का नाम और पता-
विक्की उर्फ विकास राजपूत पिता गुलाब राजपूत उम्र 20 वर्ष,
श्रेया अवस्थी (राजपूत) पति विक्की उर्फ विकास राजपूत उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी महाराजपुर पंजाब बैंक कालोनी के पीछे राजुल डी.जे. के पास अधारताल।
जप्ती- छीने हुये 04 मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्सिस, कीमत 02 लाख रुपये के जप्त।
छीने हुये सभी मगंलसूत्र पत्नी के पास है, बताते हुये उक्त स्कूटी क्रंमाक एमपी 20 एसवाय3884 से लूट की घटनओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
श्रीमति श्रेया राजपूत को अभिरक्षा मे लेते हुये पति-पत्नि दोनों आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये सोने के 04 मंगलसूत्र एवं घटना मे प्रयुक्त एक्सिस स्कूटी कुल कीमती लगभग 02 लाख रुपये के जप्त करते हुये, दोनों आरोपियो को थाना गोहलपुर के अपराध क्र.220/2022 एवं 222/2022 धारा 392 भादवि तथा थाना अधारताल अपराध क्र.374/2022 धारा 392, 34 भादवि. में विधिवत गिरफ्तार कर विजय नगर क्षेत्र से छीने गये मंगलसूत्र के सम्बंध में तस्दीक की जा रही है। दोनों आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- शातिर लुटेरे पति-पत्नि को गिरफ्तार कर छीने हुये सोने के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविन्द कुमार चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अमित मिश्रा, आशा माहोरे प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, सादिक अली, आरक्षक आलोक, महेन्द्र, धीरेन्द्र सिंह, विनय, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   16 April 2022 5:23 PM IST