टॉयलेट अभियान, निगम परिसर के शौचालय में ही कुंडी की जगह रस्सी!

Toilet campaign, rope in place of latch in the toilet of corporation premises!
टॉयलेट अभियान, निगम परिसर के शौचालय में ही कुंडी की जगह रस्सी!
टॉयलेट अभियान, निगम परिसर के शौचालय में ही कुंडी की जगह रस्सी!

ओडीएफ प्लसप्लस की टीम के सर्वे की तैयारी और दिया तले अंधेरा, यही हाल रहा तो दर्जा फिर से मिलना कठिन हो जाएगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
टॉयलेट अभियान-20 के तहत नगर निगम द्वारा शहर भर के शौचालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान गंदगी या कोई अव्यवस्था मिलने पर ठीक किया जा रहा है। निगम अधिकारी सुबह से रात तक घूम रहे हैं ताकि किसी भी दिन शहर में पधारने वाली ओडीएफ प्लसप्लस की टीम के सामने अच्छा इम्प्रेशन पड़े, लेकिन खुद निगम परिसर में ही जो बायो टॉयलेट है उसकी कुंडी गायब है और उसे रस्सी से बाँधा जा रहा है। होल्डर खाली लटक रहा है और बल्ब का पता नहीं है। यही हाल रहा तो इस बार ओडीएफ प्लसप्लस का दर्जा मिलना भी कठिन हो जाएगा। ऐसा हुआ तो शहर फिर से टॉप टेन की लिस्ट से भी गायब हो जाएगा। पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को 17वीं रैंक मिली थी और यह अब तक कि सबसे अच्छी रैंक है। इसे देखते हुए नगर निगम ने अब एक नम्बर रैंकिंग की तैयारी शुरू की है लेकिन इसमें कई झोल हैं। अब किसी भी दिन ओडीएफ प्लसप्लस की टीम निरीक्षण के लिए आ सकती है और ऐसे में तैयारी करना ठीक है लेकिन यह तैयारी भी बहुत देर से की जा रही है। किसी टॉयलेट में टाइल्स लग रही है तो किसी में पुताई की जा रही है। अब निगम के टॉयलेट का ही हाल देखकर ऐसा लगता है कि अभी कुछ किया ही नहीं गया है। निगम परिसर का बायो टॉयलेट ही बदहाल है। 
सफाई देख निगमायुक्त ने कहा और सुधार लाओ
टॉयलेट 20 अभियान का जायजा लेने निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने अधारताल के जय प्रकाश नगर से लेकर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहवासी क्षेत्रों एवं बाज़ारों के सभी शौचालयों में पब्लिक के उपयोग के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है। उसके पहले शहर को ओडीएफ प्लसप्लस प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने  सभी अधिकारियों से कहा कि लापरवाही न की जाए वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सफाई में और सुधार लाने के निर्देश भी दिए। निगमायुक्त ने नागरिकों से भी आग्रह किया कि सड़कों पर कचरा न फेंके और शौचालयों में लगे संसाधनों एवं सुविधाओं की देखभाल में सहयोग करें। 
 

Created On :   11 Dec 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story