एचआईवी निगेटिव को बताया पॉजिटिव,दोबारा जांच में मचा हड़कंप

Told HIV negative positive, stirred again in investigation
एचआईवी निगेटिव को बताया पॉजिटिव,दोबारा जांच में मचा हड़कंप
मामला जिला अस्पताल का, लापरवाही पर कार्रवाई नहीं एचआईवी निगेटिव को बताया पॉजिटिव,दोबारा जांच में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क  सिवनी । जिला अस्पताल में तीन लोगो को एचआईवी पॉजिटिव बता दिया गया। बाद में जब दोबारा जांच हुई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। मामला उच्च स्तर तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। हालांकि इस मामले में किसी की लापरवाही तय नहीं की गई और न ही किसी पर कोई कार्रवाई हुई। हालांकि बाद में विभाग ने तीनों की निगेटिव रिपोर्ट जारी कर दी है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार सिवनी के 12 वर्षीय लड़के और 32 और 28 वर्षीय महिला ने जिला अस्पताल की एफआईसीटीसी में जांच कराई थी। यहां पर उन्हें एचआईवी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दे दी गई। बाद में काउंसलरों को शंका हुई तो उन्होंने एआरटी सेंटर में रेपिड जांच कराई जहां तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। बाद में उनके रिकार्ड में संशोधन करते हुए निगेटिव होने की रिपोर्ट जारी की गई।
तो जीवन भर रहते निराश
काउंसलरों की माने तो यदि जिस व्यक्ति को एचआईवी निगेटिव होने के बाद उसे पॉजिटिव बता दिया जाता तो जीवन पर वह निराश रहता। वह पॉजिटिव मानते हुए दवाएं दवाएं खाते रहता। इतना ही नहीं कई जगह उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता। सामाजिक जगह पर उसे दिक्कतें  होती।

Created On :   28 Aug 2021 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story