- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज रात 10 बजे से 32 घंटे का लॉकडाउन...
आज रात 10 बजे से 32 घंटे का लॉकडाउन - दूध, दवाई, किराना, सब्जी की दुकानें ही इस बंद से रहेंगी मुक्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस एक बार फिर जबलपुर में बढऩे लगा है जिसके कारण एक बार फिर सतर्कता की जरूरत है। गृह विभाग ने इसके लिये िफर से लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार जबलपुर में शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रखने के आदेश दिये हैं। इस दौरान रविवार को आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा। 32 घंटे के इस लॉकडाउन के दौरान दूध, दवाई, किराना, सब्जी की दुकानों को खोलने की परमीशन रहेगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन की छूट रहेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस दौरान पूरी तरह बंद रहेगा।
रविवार को आयोजन तो लेनी होगी परमीशन
रविवार को लॉकडाउन के दौरान किसी तरह के आयोजन नहीं हो सकेंगे। जो भी कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित हैं उनके लिये परमीशन लेनी होगी।
इनका कहना है
गृह मंत्रालय ने जो आदेश जारी किये हैं उसका पालन कराया जायेगा। लोगों से अपील है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें। नियमों का पालन करें और स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर
Created On :   20 March 2021 2:40 PM IST