फायनेंस पर 16 लाख की कार ली, बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर बेच दी

Took a car worth 16 lakhs on finance, sold it after making fake NOC of the bank
फायनेंस पर 16 लाख की कार ली, बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर बेच दी
ईओडब्ल्यू ने शहर के एक दंपति के िखलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर की दर्ज फायनेंस पर 16 लाख की कार ली, बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर बेच दी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने बैंक से फर्जीवाड़ा करने वाले शहर के एक दंपति के िखलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने 16 लाख की लग्जरी कार बैंक से फायनेंस कराई और भोपाल के एक बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर कार बेच दी। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया िक धनवंतरी नगर निवासी जयश्री अग्रवाल ने अपने पति अमित अग्रवाल के साथ मिलकर 24 मार्च 2017 को बैंक ऑफ बड़ौदा (वर्तमान में विजया बैंक) से 16 लाख रुपए का फायनेंस कराकर कार खरीदी थी। जयश्री अग्रवाल ने जिस बैंक से फायनेंस कराया था, वहाँ सूचना दिए बगैर शरद जायसवाल नाम के व्यक्ति को कार बेच दी। जयश्री व अमित द्वारा किश्त न चुकाने से खाता एनपीए हो गया, जिसके कारण बैंक ने पतासाजी की तो पता चला कि आरोपियों ने नरसिंहपुर आरटीओ कार्यालय में एचडीएफसी बैंक शाखा गुलमोहर भोपाल की एक एनओसी जमा कर वाहन का रजिस्ट्रेशन भी शरद जायसवाल के नाम पर करा दिया था।
गारंटर भी बना आरोपी

श्री राजपूत के अनुसार जाँच अधिकारी एसआई िवशाखा ितवारी ने दस्तावेजों को चैक किया तो पता चला कि जयश्री और अमित अग्रवाल ने विजया बैंक से कार लोन लेने के लिए शिवानी अग्रवाल को गारंटर बनाया था। इस कारण उसे भी आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, साजिश रचने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
25 मार्च को अमित पर दर्ज हुई थी एफआईआर
ईओडब्ल्यू की जाँच में फँसे अमित अग्रवाल के खिलाफ 25 मार्च को मदन महल पुलिस ने दीक्षितपुरा निवासी शालक राम श्रीपाल से धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज किया था। शालक राम ने अमित को अपना हाइवा चलवाने के लिए दिया था। वह पूरी किश्त भरता रहा पर अमित ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कराकर आरटीओ से हाइवा अपने नाम करा लिया था।
एसडीओपी िरश्वत कांड से चर्चा में आया अमित
अमित अग्रवाल रेत व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। करीब दो वर्ष पूर्व रिश्वत कांड में फँसे तत्कालीन पाटन एसडीओपी एसएन पाठक के मामले में अमित चर्चा में आया था। अमित ने ही एसडीओपी पाठक का रिश्वत के रुपए गिनते हुए वीडियो वायरल किया था।

Created On :   5 April 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story