- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी दस्तावेज तैयार कर ले लिया लोन...
फर्जी दस्तावेज तैयार कर ले लिया लोन - पनागर पुलिस ने सहायक बैंक प्रबंधक समेत दो पर दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थानांतर्गत फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेने वाले 2 आरोपियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बघौड़ा निवासी 45 वर्षीय सुनील पटेल ने लिखित शिकायत की कि वह कृषि कार्य करता है। इसी बीच सेवा सहकारी समिति निरंदपुर शाखा कटंगी में वर्ष 2012 में पदस्थ निरंदपुर निवासी सहायक प्रबंधक भरत भूषण ठाकुर एवं घुरौआ निवासी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके पिता स्व. रामस्वरूप पटेल के नाम पर 2 लाख 73 हजार 650 एवं माँ श्रीमती मुल्ला बाई के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये फर्जी तरीके से कर्ज निकाल लिया है। यह राशि ब्याज सहित 4 लाख 65 हजार 205 रुपये एवं 2 लाख 80 हजार 500 रुपये हो गयी है। इसी प्रकार उसके बघौड़ा निवासी रिश्तेदार दुर्गा प्रसाद के नाम से भी कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर 1 लाख 6 हजार 834 रुपये का ऋण दोनों ने प्राप्त किया है। उसके अनुसार भरत भूषण ठाकुर एवं प्रहलाद पटेल बैंक कर्मचारी हैं और उनके द्वारा माता-पिता की ऋण पुस्तिका की फोटो कॉपी का फर्जी तरीके से उपयोग करते हुये कूटरचित अँगूठा, हस्ताक्षर बनाकर उपरोक्त राशि ऋण स्वरूप प्राप्त की है। इस पर तत्कालीन सहायक प्रबंधक भरत भूषण सिंह राजपूत एवं अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी गयी है।
ज्वैलरी देखने के बहाने गायब कर दिए जेवर
रांझी थाना में शुक्रवार को न्यू कंचनपुर शारदा कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय कमलेश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी न्यू शोभापुर तिराहे में चंचल ज्वैलर्स नाम से सोने-चाँदी की दुकान है। बीते 29 जुलाई को जब वे खाना खाने घर आ गए थे तभी दुकान पर उनका 14 वर्षीय बेटा गोपाल सोनी बैठा था। तभी दोपहर 3 बजे एक लड़का मुँह में मास्क लगाकर आया और उसने बेटे को बातों में उलझाकर डिब्बे में रखे 3 पैकेट्स में पैक 15 ग्राम झुमकी, 1 पैकेट में रखे सिंगल कुंदे के 15 लॉकेट एवं डबल कुंदे के 13 लॉकेट डिब्बे ले गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।
Created On :   31 July 2021 4:39 PM IST