- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमीन का सौदा कर रकम ले ली फिर बेटी...
जमीन का सौदा कर रकम ले ली फिर बेटी के नाम लिख दिया दान-पत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति व उसकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है कि पनागर तहसील में आने वाले ग्राम कंदराखेड़ा में एक जमीन का सौदा भू-स्वामी रविंद्र पांडे द्वारा 57 लाख में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट से किया गया। रकम देने के बाद क्रेता ने जमीन पर काम शुरू किया तो भू-स्वामी ने अड़ंगा लगाने के लिए उक्त जमीन में से करीब आधी जमीन का दान-पत्र अपनी बेटी के नाम कर दिया। जाँच में यह जालसाजी सामने आ गई।
इस संबंध में जाँच अधिकारी एसआई अनंत पांडे ने बताया कि विजय नगर ग्रीन सिटी निवासी प्रतीक शुक्ला ने एसपी को एक शिकायत दी थी। उसमें बताया गया था कि उन्होंने बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले रविंद्र पांडे से 25 अक्टूबर 2021 एवं 14 फरवरी 2022 को संपूर्ण रकम की अदायगी कर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था। उक्त जमीन पर विकास कार्य शुरू कराए जाने पर रविंद्र पांडे द्वारा अतिरिक्त रुपए की माँग की गई और रकम नहीं देने पर उन्होंने छल करते हुए सौदा की गई जमीन के करीब आधे हिस्से का दान-पत्र अपनी बेटी प्रीति दुबे के नाम पर लिख दिया। शिकायत की जाँच के बाद पनागर थाने में रविंद्र पांडे और उनकी बेटी प्रीति दुबे के खिलाफ धारा 420, 463, 467, 471, 120बी आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   29 Dec 2022 11:12 PM IST