ठंड कर रही टॉर्चर, फिलहाल राहत अभी नहीं - 5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान, तीव्र शीतलहर की संभावना

Torture freezing, relief not yet - minimum temperature at 5 degrees Celsius
ठंड कर रही टॉर्चर, फिलहाल राहत अभी नहीं - 5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान, तीव्र शीतलहर की संभावना
ठंड कर रही टॉर्चर, फिलहाल राहत अभी नहीं - 5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान, तीव्र शीतलहर की संभावना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब लोगों को टॉर्चर करने लगी है, क्योंकि इस ठंड के कारण न तो दिन में और न ही रात में राहत मिल रही है। प्रदेश के 20 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। जबलपुर जिले में तीव्र शीतलहर की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वजह उत्तर भारत के पहाड़ों पर भारी बर्फ जमना है। मौसम विभाग ने ठंड से बचाव की एडवाइजरी जारी की है, मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी तीन दिन ठंड के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे। राहत की उम्मीद नहीं है।   चार-पाँच फरवरी को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में बादल छाने से रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी और फिर ठंड से राहत मिलेेगी। हवाओं का रुख बदलने से बादल छाएँगे और कहीं-कहीं बूँदाबाँदी हो सकती है।  आज एक फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुँचेगा। हालाँकि इस सिस्टम की आवृत्ति कम होने से हवाओं के रुख पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तीन फरवरी को एक अन्य अधिक तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा। इससे वातावरण में नमी आने का सिलसिला शुरू होगा। 

Created On :   1 Feb 2021 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story