- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पर्यटकों को अब होटल बुक कराने की...
पर्यटकों को अब होटल बुक कराने की जरूरत नहीं, मोटो होम कैंपर वैन में मिलेगी सभी सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों को अब होटल बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर्यटक मोटो होम कैंपर वैन से अपने पंसदीदा पर्यटन स्थलों पर जा सकेंगे। इस वैन में ही होटल जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। वैन में पर्यटकों को एक मिनी बेडरूम, लिविंग रूम, रसोई घर समेत सभी बुनियादी सुविधाएं मिल जाएंगी। महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) ने वैन सेवा शुरू की है। रविवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने वैन का शुभारंभ किया। इससे राज्य के पर्यटन व्यवसाय को जल्द ही नई गति मिलने की उम्मीद है। एमटीडीसी के इस अनोखे उपक्रम वैन से पर्यटक अपने स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए अतुलनीय महाराष्ट्र का सौंदर्य देख सकेंगे। पर्यटक पर्यटन के लिए वैन को किराए पर ले सकते हैं। इससे पर्यटक होटल बुक किए बिना सफर सकते हैं। पर्यटक को रेस्टॉरेंट ब्रेक के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी। वैन में लिविंग रूम मिनी बेडरूम, रसोई घर सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें कचरा प्रबंधन की व्यवस्था भी है। एमटीडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि वैन में एक साथ छह लोग सफर कर सकेंगे।
पर्यटन के लिए होटल बुक कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत
वैन के इस्तेमाल करने के लिए एमटीडीसी की वेबसाइट पर बुकिंग करना पड़ेगा। वहीं एक छोटा वैन भी शुरू किया है। इसमें केवल तीन लोग सफर कर सकेंगे। छोटे वैन में रहने की सुविधा नहीं होगी। केवल सफर किया जा सकता है। मंत्री आदित्य ने कहा कि स्वतंत्र रूप से घूमने और महाराष्ट्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए उत्कृष्ट यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एमटीडीसी प्रयासरत है। राज्य सरकार महाराष्ट्र के पर्यटन को विश्व के मानचित्र में लाकर अलग पहचान दिलाने के लिए कटिबद्ध है। वैन के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश की पर्यटन राज्य मंत्री आदिती तटकरे और पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव वल्सा नायर-सिंह, एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक आशुतोष सलील मौजूद थे।
Created On :   7 Sept 2020 3:24 PM IST