- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूल से लौट रहे साइकिल सवार बालक...
स्कूल से लौट रहे साइकिल सवार बालक को ट्रैक्टर ने कुचला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में पिपरिया कॉलोनी के पास दोपहर ढाई बजे के करीब स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से सड़क पर गिरा बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहन चला रहे नाबालिग को पकड़ा और जमकर उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को पिपरिया कॉलोनी निवासी राजाराम साहू ने बताया कि श्रीशंत तिवारी उम्र 12 वर्ष पिता नरेंद्र तिवारी निवासी मझगवाँ पाली रोजाना की तरह साइकिल से सिहोरा रोड स्थित मिस्पा मिशन स्कूल में पढऩे के लिए आया था। दोपहर ढाई बजे के करीब स्कूल की छुट्टी होने पर वह साइकिल से वापस घर लौट रहा था। सिहोरा रोड पर ढोनी तिराहे के पास साइकिल सवार बालक को पीछे से आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद बालक सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड थी मुरुम - पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर का चालक ग्राम खबरा का रहने वाला है और वह नाबालिग है उसकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा मारपीट किए जाने से वह घायल हो गया था। पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर मझौली निवासी गोविंद साहू का है। उसने मुरुम लोड करने के लिए नाबालिग को वाहन चलाने के लिए भेजा था। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर नाबालिग चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश - घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर जमा हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के पास सड़क पर दिशा सूचक व संकेतक नहीं लगाए गये हैं जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं उनका गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि ट्रैक्टर को नाबालिग किशोर चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
Created On :   18 Feb 2020 3:14 PM IST