ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत -आरोपी चालक फरार

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत -आरोपी चालक फरार

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना अंतर्गत टिकुरी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। 
दोनों युवक बाइक समेत उछलकर दूर जा गिर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभापुर थाना क्षेत्र के नेमुआ निवासी अन्नू सोधिया पुत्र रामनारायण 19 वर्ष और राहुल सोधिया पुत्र राजभान 21 वर्ष, अपने घर से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमपी 5658 से गैस सिलेंडर लेकर टिकरी आ रहे थे।  दोपहर करीब ढाई बजे जैसे ही गांव के पास पहुंचे, तभी दूसरी तरफ से आए बिना नंबर के ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार रही कि दोनों युवक बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे अन्नू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों ने राहुल को जिला अस्पताल भेज दिया पर उपचार के दौरान उसकी सांसें भी थम गईं। सूचना मिलने पर वहां पहुंचे एसआई एसएनपी वर्मा ने सहयोगी अमले की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गए, जहां अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।
 

Created On :   11 Sept 2019 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story