- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीधी भिड़ंत के बाद पलटे ट्रैक्टर,...
सीधी भिड़ंत के बाद पलटे ट्रैक्टर, दो की मौत -बघराजी चौकी क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघराजी क्षेत्र में ग्राम पटना खुर्द के पास बीती रात ट्रैक्टरों में सीधी भिड़ंत होने के बाद दोनों ट्रैक्टर पलट गये। हादसे में एक ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे ट्रैक्टर का चालक घटना के बाद फरार हो गया। देर रात हुए हादसे की खबर लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
नया ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए गया था
सूत्रों के अनुसार ग्राम पटना खुर्द निवासी मनोज पटैल उम्र 32 वर्ष अपने साथी अन्नू उर्फ जयनारायण पटैल के साथ नया ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए गया था। खेत की जुताई करने के बाद दोनों ट्रैक्टर से वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में जागेश्वर पटैल के खेत के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 4203 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों ही ट्रैक्टर पलट गये और मनोज पटैल व अन्नू पटैल ट्रैक्टर की चपेट में आ गये, जिनकी मौत हो गयी। जानकारों का कहना है कि राहगीरों को जब तक हादसे की खबर लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी और इलाज के अभाव में दोनों की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   15 Nov 2019 1:36 PM IST