- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में...
बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत खांच मोड़ पर बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी बल्लू चौरसिया पुत्र कमली चौरसिया 28 वर्ष बुधवार रात को ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घर की तरफ लौट रहा था, इस दौरान लगभग 9 बजे खांच मोड़ पर बाइक सवार अचानक सामने आ गया, जिसके साथ दो छोटी बच्चियां भी बैठी थीं। रफ्तार अधिक होने से बाइक फिसल गई, जिससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए। यह देखकर बल्लू ने स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस घटना में युवक नीचे दब गया था, उसे किसी तरह बाहर निकालकर बिरङ्क्षसहपुर अस्पताल ले जाया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्बुलेंस से बिरला हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बल्लू की मौत हो गई।
कार की ठोकर से बाइक सवार की जान गई——
जसो थाना अंतर्गत रहिकवारा नवोदय विद्यालय के पास कार की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंगवरिया निवासी राजेश प्रजापति पुत्र बद्री प्रसाद 25 वर्ष, अपनी बाइक से गुरूवार शाम को कहीं जा रहा था, इस दौरान लगभग साढ़े 6 बजे नवोदय विद्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे युवक गाड़ी समेत उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया, तब स्थानीय लोगों की मदद से उसे नागौद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, तब मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया है।
Created On :   2 April 2021 6:54 PM IST