- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैक्टर- ट्राली को ठोकर मारकर पलटा...
ट्रैक्टर- ट्राली को ठोकर मारकर पलटा ट्रेलर, चालक समेत 3 की मौत - राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हादसा, 2 लोग घायल

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारते हुए पाइप से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक एमएच-14 एचजी- 1328 महाराष्ट्र से लोहे के पाइप लोड कर प्रयागराज जा रहा था, उसने रास्ते में तीन सवारियों को भी बैठा लिया था। रविवार दोपहर को तकरीबन एक बजे जैसे ही ट्रेलर एनएच-30 पर खुटहा गांव के पास पहुंचा, तभी खेत से मिट्टी लेकर ट्रैक्टर-ट्राली अचानक सामने आ गई, जिसको बचाने की कोशिश में चालक ने ब्रेक लगाया, मगर रफ्तार अधिक होने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार ठोकर मारते हुए लगभग 10 फीट आगे जाकर पलट गया।
पाइप के नीचे दबने से गई तीन की जान—-
ब्रेक लगाने से ट्रेलर में लोड पाइप केबिन की दीवार फाड़कर बाहर आ गए और पलटते ही चालक व सवारी उनके नीचे दब गए। वहीं ट्रैक्टर का इंजन दो टुकड़े होकर दूर जा
गिरा। इस हादसे में ट्रेलर के चालक समयलाल साहू पुत्र अगाने साहू 35 वर्ष निवासी पल्हान थाना बैकुंठपुर के साथ ही यात्री राजभान साहू पुत्र जमुना प्रसाद 29 वर्ष निवासी डिहिया थाना बिछिया जिला रीवा और सरफराज शाह पुत्र वाहिद शाह 25 वर्ष निवासी मुकुंदपुर थाना ताला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर में सवार एक अन्य यात्री शिवचरण साहू पुत्र शिवकरण 35 वर्ष निवासी डिहिया और ट्रैक्टर में बैठे विपुल पाठक पुत्र कौशल पाठक 19 वर्ष निवासी बेला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया।
पहले पहुंची रामपुर और बेला पुलिस—-
घटना स्थल रामपुर बाघेलान थाना और बेला चौकी से नजदीक होने के कारण एसआई राजेन्द्र तिवारी और चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह गहरवार दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए, वहीं अमरपाटन टीआई रामहर्ष सोनकर भी कुछ देर में ही सब इंस्पेक्टर राजश्री रोहित और पुलिस टीम को लेकर मौके पर आ गए। पुलिस ने क्रेन बुलाकर पाइप और ट्रेलर हटवाते हुए मृतकों के शव बाहर निकलवाकर अमरपाटन भेजे, वहीं घायलों को एम्बुलेंस से संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना कर दिया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव उनके सुपुर्द किए गए। पुलिस ने मृत ट्रेलर चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 304 (1) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Created On :   12 April 2021 7:09 PM IST