गोरसरी घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी- एक मृत, तीन दर्जन घायल

Tractor-trolley reversal in Gorsari valley - one dead, three dozen injured
गोरसरी घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी- एक मृत, तीन दर्जन घायल
गोरसरी घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी- एक मृत, तीन दर्जन घायल

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत गोरसरी घाट में बुधवार रात को ट्रैक्टर -ट्राली पटने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए  । जिनमें से कुछ ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। थाना प्रभारी राजेश शर्मा के मुताबिक सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत गोरदहा गांव से चालीस -पचास लोग ट्रैक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 53 एए-2406 पर सवार होकर देवी-दर्शन करने मैहर जा रहे थे। बुधवार रात करीब ढ़ाई बजे जैसे ही अमरपाटन क्षेत्र के गोरसरी घाट पर पहुंचे तभी सामने से आए किसी वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसा हो ही मौके पर चीख-पुकार मच गयी इस दौरान किसी वाहन चालक ने डायल 100 पर फोन किया तो पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को ट्रालीसे बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां से 10 लोगों को सतना रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में दिनेश सिंह गोड पुत्र छोटेलाल 23 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी।उसकी गर्द ट्राली के नीचे आ गयी थी। इसके अलावा शरीर पर कहीं चोट नहीं थी।
ये लाए गए सतना
हादसे में तीस-चालीस लोग घायल हुए थे जिनमें से राजू कोल 35 वर्ष,उसकी पत्नी सविता 30 वर्ष निवासी रामगढ़ तथा चुरहट, हरिगोविंद कोल 22 वर्ष, हरिश्चंद्र  कोल 38 वर्ष, मनसुख कोल 22 वर्ष, भैरंग कोल 40 वर्ष, संजय कोल 21 वर्ष, गीता कोल 28 वर्ष और रघुवर साकेत 50 वर्ष निवासी गोरदहा को जिला अस्पताल  में भर्ती कराया गया है।
पानी में डूबने से मासूम की मौत-  अमरपाटन थाना अंतर्गत असरार गांव में तीन वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नादन टोला निवासी प्रभात साहू पुत्र राजू 3 वर्ष अपनी मां के साथ असरार में रहने वाले रिश्तेदार बद्री साहू के घर गया था। जहां गुरुवार दोपहर को खेलते-खेलते नाद में गिर गया जिसमें पानी भरा होने से बच्चा डूब गया। उधर जब काफी देर प्रभात नहीं दिखा तो परिजन तलाश करने लगे। इस दौरान किसी ने नांद में भरे पानी पर उसका शव तैरते देखा । तब बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

 

Created On :   30 March 2018 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story