- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- व्यापारी को अगवा कर गोली मारी -...
व्यापारी को अगवा कर गोली मारी - मानिकपुर के मरवरिया जंगल में सनसनीखेज वारदात

डिजिटल डेस्क सतना। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत मानिकपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने खोवा व्यापारी को अगवा कर गोली मार दी। इस घटना में व्यापारी की मौत हो गई, जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर निवासी अंतिम लाल कुशवाहा पुत्र महादेव कुशवाहा 45 वर्ष हमेशा की तरह बुधवार सुबह खोवा लेकर बाइक से मानिकपुर के लिए रवाना हुआ था। घर से 5 किलोमीटर दूर जाते ही मरवरिया जंगल में अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर व्यापारी को बंधक बना लिया और जंगल के अंदर ले गए। बदमाशों ने उसकी बाइक रास्ते पर ही छोड़ दी,इसी बीच लगभग सवा 8 बजे अंतिम लाल ने पत्नी प्रतिमा के मोबाइल पर फोन कर बताया कि तीन-चार लोगों ने उसे पकड़ लिया है और जंगल की तरफ ले जा रहे हैं। जहां बदमाश उसे गोली मार सकते हैं। इसके बाद फोन कट गया और बंद हो गया,पत्नी ने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तब उसने परिजनों को जानकारी दी तो उनके द्वारा मानिकपुर थाना प्रभारी और कर्वी एसपी अंकित मित्तल को सूचित कर दिया गया। यह खबर लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और जंगल में सर्चिंग करते हुए उस जगह तक पहुंच गई जहां खोवा व्यापारी की बाइक खड़ी थी। इलाके में काफी देर तक खोजबीन चली पर व्यापारी और अपहरण कर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर तकरीबन 3 बजे चरवाहों ने मरवरिया जंगल के काफी अंदर झांडिय़ों के बीच एक लाश पड़ी देखकर पुलिस को सूचित किया तो सर्चिंग टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और मृतक के परिजनों को भी बुला लिया,जिन्होंने उसकी पहचान कर ली। हत्यारों ने व्यापारी को 315 बोर के कट्टे से तीन गोलियां चलाई थीं, जिनमें से एक पेट पर, एक पैर पर और एक कमर के पास लगी। मौके पर ही तीन खोखे और मृतक का मोबाइल भी पड़ा था।
परिजनों को नए गिरोह पर तो पुलिस को रंजिश का संदेह
इस सनसनीखेज वारदात को लेकर परिजनों द्वारा जहां तराई में सक्रिय हुए किसी नए गिरोह पर संदेह जताया जा रहा है वहीं पुलिस रंजिश की तरफ इशारा कर रही है। कर्वी एसपी के मुताबिक फिरौती के लिए न तो कोई फोन आया और न ही पूर्व में किसी गिरोह द्वारा रकम मिलने से पूर्व हत्या करने का इतिहास रहा है। घटना के तरीके को देखते हुए रंजिश की संभावना सर्वाधिक लग रही है। लूट की भी आशंका लगभग खारिज हो चुकी है क्योंकि मृतक की बाइक,खोवा,मोबाइल और नगदी सही सलामत है। इस अंधी हत्या का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर सरगर्मी से प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   2 Jan 2020 3:59 PM IST