15 लाख रुपये लेने नहीं आए व्यापारी, जीआरपी ने आयकर विभाग को सौंपा मामला

Traders did not come to collect Rs 15 lakh, GRP handed over the matter to Income Tax Department
15 लाख रुपये लेने नहीं आए व्यापारी, जीआरपी ने आयकर विभाग को सौंपा मामला
स्टेशन पर बरामद की गई थी बेहिसाबी रकम 15 लाख रुपये लेने नहीं आए व्यापारी, जीआरपी ने आयकर विभाग को सौंपा मामला

डिजिटल डेस्क कटनी। जीआरपी कटनी द्वारा युवक-युवती के कब्जे जब्त किए गए 15 लाख रुपये लेने संबंधित व्यापारी दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे। अब जीआरपी ने बिना हिसाब-किताब के रुपयों का मामला आयकर विभाग एवं जीएसटी को सौंप दिया है।  जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुख्य रेलवे स्टेशन में सुकरी मंगेला जबलपुर निवासी 20 वर्षीय युवती आरती पटेल से सात लाख 40 हजार रुपये एवं व्यावर पाली बाजार अजमेर राजस्थान निवासी 23 वर्षीय युवक अक्षय पुरी से 7 लाख 75 हजार रुपये जब्त किए थे। पूछताछ में युवक-युवती ने कमरचंद चौक जबलपुर के मोबाइल एवं किराना व्यवसायी भाईयों की होना बताया। अक्षय पुरी ने जीआरपी को बताया कि करमचंद चौक जबलपुर के किराना व्यापारी ललित गोस्वामी ने रुपये देकर कटनी के व्यापारी को देने कहा था। वहीं आरती पटेल  को करमचंद चौक जबलपुर में मोबाइल शाप चलाने वाले  कल्लू गोस्वामी में कटनी के मोबाइल व्यवसायी तक पहुंचाने रकम दी थी। जीआरपी थाने के एसआई हरिनारायण त्रिवेदी ने बताया कि जबलपुर के दोनों व्यापारियों को रकम के प्रमाण लेकर बुलाया गया है, रविवार तक नहीं पहुंचे थे। रुपये जब्ती की जानकारी आयकर विभाग एवं जीएसटी के अधिकारियों को दे दी गई है।
 

Created On :   20 Sep 2021 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story