चैकिंग के दौरान युवक की पिटाई से भड़के व्यापारी

Traders furious due to beating of young man during checking
चैकिंग के दौरान युवक की पिटाई से भड़के व्यापारी
चैकिंग के दौरान युवक की पिटाई से भड़के व्यापारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गलगला चौक पर बने चैकिंग प्वॉइंट पर शुक्रवार की शाम एसएएफ के एक आरक्षक ने बिना मास्क के घूम रहे युवक से मारपीट कर दी। उक्त युवक गलगला व्यापारी संघ के अध्यक्ष का भाई निकला और मारपीट की जानकारी लगते ही संघ के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गलगला चौक पर चक्काजाम कर उक्त आरक्षक पर कार्रवाई की माँग कर डाली। इस दौरान व्यापारियों का आरोप था कि युवक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जा रहा था लेकिन इसके बावजूद आरक्षक द्वारा उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है।
गलगला चौक पर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही है। इसी दौरान वहाँ एसएएफ आरक्षक रूपेश भी तैनात रहा और तभी वहाँ से गलगला व्यापारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत सोनकर का भाई भरतीपुर निवासी बॉबी सोनकर गुजरा। जानकारी के अनुसार वह मुँह पर मास्क नहीं होने के कारण आरक्षक ने उसे रोका। उन दोनों में बहस हो गई और तब आरक्षक ने उसकी लाठी से  पिटाई कर दी। व्यापारी संघ के सदस्य व पदाधिकारी समेत भाजपा तिलक मंडल के अध्यक्ष अशोक यादव व कई अन्य कार्यकर्ता वहाँ पहुँच गए। इन सभी ने हंगामा किया और आरक्षक पर कार्रवाई की माँग भी की। इसके बाद जानकारी मिलते ही सीएसपी अशोक तिवारी और बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे मौके पर पहुँचे। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।
 

Created On :   12 Jun 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story