- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- थाली-गिलास बजाकर जीएसटी वृद्धि का...
थाली-गिलास बजाकर जीएसटी वृद्धि का व्यापारियों ने किया विरोध
By - Bhaskar Hindi |21 Dec 2021 3:45 PM IST
केंद्र सरकार के द्वारा इस टैक्स की दर समाप्त किए जाने की मांग थाली-गिलास बजाकर जीएसटी वृद्धि का व्यापारियों ने किया विरोध
डिजिटल डेस्क सतना। केंद्र सरकार के द्वारा जीसटी वृद्वि और 30 वस्तुओं को ईवेबिल में शामिल किए जाने को लेकर क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन (सीएमए) के बैनर तले यहां के कारोबारियों ने अनोखा विरोध प्रर्दशन किया है। सीएमए के बैनर तले यहां के कपड़ा कारोबारियों ने शाम सात बजे 20 मिनट दुकानों और शोरूम की लाइट बंंद कर थाली और लोटा बजाकर विरोध किया। सीएमए के मंत्री संदीप जैन ने बताया कि केंद्र सरकार एक जनवरी से रेडीमेड ,कपड़ा और फुटवियर में जीएसटी की वृद्वि 5 से बढ़ाकर 12 फीसदी करने जा रहे हैं। जीएसटी की इस वृद्वि से आमजन की जरूरत वाली वस्तुएं और महंगी होने के अलावा कारोबारियों को कई तरह की समस्याएं आएंगी। केंद्र सरकार के द्वारा इस टैक्स की दर समाप्त किए जाने की मांग की जा रही है।
Created On :   21 Dec 2021 9:13 PM IST
Tags
Next Story