- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- भूमिगत गटर योजना के कारण 15 दिन से...
भूमिगत गटर योजना के कारण 15 दिन से यातायात बाधित
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. नगर परिषद के तहत लगभग 134 करोड़ रुपए की लागत से भूमिगत गटर योजना का काम गोंदिया शहर में शुरू है लेकिन यह योजना शहरवासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। सिविल लाइन मार्ग पर पिछले 15 दिनों से याेजना का काम शुरू है। लेकिन नियोजन के अभाव तथा काम की धीमी गति से 15 दिनों से इस मार्ग का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। जान को जोखिम में डालकर इस मार्ग से लोग आना-जाना कर रहे हैं। बता दें कि अमृत योजना अंतर्गत पहले चरण के गटर याेजना लाइन का काम गोंदिया शहर के बाजार विभाग से शुरू किया गया है। इस योजना को पूरा करने के लिए 134 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। लगभग 140 किमी. गटर लाइन का काम करना है। इस काम को जुलाई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य नगर परिषद ने रखा है।
गांेदिया शहर के सिविल लाइन हनुमान मंदिर के आगे के मार्ग पर गटर लाइन बिछाने का काम पिछले 15 िदनों से चल रहा है। लेकिन नियोजन के अभाव मंे 200 मीटर के काम को 15 दिनों से अधिक का समय लग गया है। मार्ग पर मिट्टी के ढेर तथा कीचड़ भरा होने से इस मार्ग से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। आए दिन छोटे वाहन फिसल रहे है तो बड़े वाहन फंस रहे हैं। जिस स्थान पर जेसीबी से काम किया जा रहा है उस स्थान से स्कूल के विद्यार्थी तथा इस मार्ग से पैदल चलने वाले नागरिकों को जान हथेली पर लेकर आगे बढ़ना पड़ रहा है। पिछले 15 दिनों से इस मार्ग से छोटे वाहनों को छोड़ सभी वाहनों का आवागमन बंद है। कुल मिलाकर यह योजना क्षेत्रवासियो के िलए ही नहीं तो संपूर्ण शहरवासियों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है।
काम पूरा करने के लिए लगते हैं 10 से 15 दिन
अभिजीत बागड़े, अभियंता मजीप्रा के मुताबिक भूमिगत गटर योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू है। एक मार्ग पर पूरा काम करने के लिए 10 से 15 दिन लगते है। इस काम को मार्च 2023 तक पूरा करने का हमारा लक्ष्य है।
Created On :   9 Dec 2022 7:51 PM IST