- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन भर जाम, यातायात पुलिस नदारद,...
दिन भर जाम, यातायात पुलिस नदारद, हैरान कर रही निगम की कार्यशैली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नौदरा ब्रिज से रसल चौक के बीच सीवर लाइन की अंडर ग्राउंड केबल के काम के कारण राहगीरों और रहवासियों को खासी परेशानी हो रही है। पिछले दस दिनों से चल रहे कार्य के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गई है। पूरे दिन एक तरफ की रोड से ट्रैफिक का संचालन हो रहा है जिससे कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। कार्यस्थल पर बीचोंबीच सीवर का पाइप रख दिया गया था जिस कारण रहवासियों और दुकानदार सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि तीन पत्ती पर मॉडल रोड को क्रॉस करने के लिए सीवर लाइन की अंडर ग्राउंड केबल डालने का काम 4 माह में पूरा हुआ था जबिक उसके लिए 10 दिनों की समयसीमा निर्धारित थी। अब यही कार्य नौदरा ब्रिज से रसल चौक की ओर किया जा रहा है। शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक होने के कारण यहां दिन भर हैवी ट्रैफिक लोड रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और त्योहार के समय यह कार्य नहीं कराना चाहिए।
Created On :   16 Aug 2021 2:39 PM IST