- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रैफिक पुलिस ने बीच का रास्ता किया...
ट्रैफिक पुलिस ने बीच का रास्ता किया बंद, सेंट्रल जेल की तरफ जाने वाले खुले मार्ग से घुमाना पड़ेगा वाहन
सिविल लाइन्स से आने वाले वाहन चालक पुल नंबर 1 को पार कर नहीं जा पाएँगे काँचघर की तरफ, लेना होगा यू टर्न
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अब सिविल लाइन्स की तरफ से आने वाले पुल नंबर 1 को पार कर काँचघर की तरफ अपने वाहन टर्न नहीं कर पाएँगे। वजह ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीच के खाली मार्ग को सीध में स्टॉपर लगाकर बंद कर देना है। ऐसे लोगों को यदि काँचघर की तरफ जाना होगा तो उन्हें मार्ग में सीधे चलकर सेंट्रल जेल की तरफ जाने वाली टर्निंग की ओर से इंद्रा मार्केट से काँचघर की तरफ यू टर्न लेना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने फिलहाल प्लास्टिक के स्टॉपरों को डिवाडर का रूप देकर बीच का मार्ग बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर वाहनों की टक्कर के साथ रोजाना जाम की स्थिति निर्मित होती थी। खासकर शाम 6 बजे के बाद यहाँ के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। हालाँकि एक बात यह भी है कि यहाँ कुछ माह पहले मौजूद दुकानों के सामने ट्रैफिक पुलिस ने ड्राप एण्ड गो साइन वाले स्टॉपर रखे, उसके बाद भी स्टॉपर से सटाकर लोग वाहन खड़े कर खरीददारी करते नजर आए। नई व्यवस्था में भी ऐसा ही कुछ देखा गया, कुछ लोग पुल नंबर 1 से रॉन्ग साइड आकर काँचघर की तरफ जाते दिखे, जिसे ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने रोकने की जहमत तक नहीं उठाई।
Created On :   6 Jan 2021 4:08 PM IST