- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिविक सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने...
सिविक सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने लगाए स्टॉपरों के डिवाइडर, पहले दिन का ट्रायल रहा सफल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूरा सिविक सेंटर क्षेत्र जाम से कराह रहा है। खासकर खण्डेलवाल फर्नीचर के सामने से लेकर हाईटेक सीटी स्कैन सेंटर तक के मार्ग पर हालात बद से बदतर होते हैं। यही कारण रहा कि इस मार्ग को जाम मुक्त करने ट्रैफिक पुलिस ने स्टॉपरों की मदद से यहाँ अस्थायी डिवाइडर लगाए। यहाँ पहले दिन का ट्रायल सफल रहा। राहगीरों को निकलने में आसानी हुई। लगातार तीन से चार दिनों तक मार्ग पर डिवाइडर का ट्रायल लेने के बाद उसे पुख्ता कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक डीएसपी बीपी सलोकी के मार्गदर्शन में डिवाइडर लगाए गए हैं। इस मार्ग पर जाम लगाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले खण्डेलवाल फर्नीचर को डीएसपी द्वारा कई बार समझाइश दी गई कि वे दुकान के बाहर फैलाकर फर्नीचर न रखें। ग्राहकों के वाहन सड़क पर पार्क न कराएँ, लेकिन संचालक पर उनकी समझाइश बेअसर रही, यही कारण रहा कि मार्ग पर डिवाइडर लगाते हुए यातायात को सुगम करने की योजना डीएसपी ने बनाई।
ठ्ठ आगे क्या7 ट्रैफिक पुलिस डिवाइडर के दोनों तरफ की सड़कों पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठाने की कार्रवाई करेगी। रोजाना चालानी कार्रवाई होगी, इससे मार्ग पूरी तरह जाम से मुक्त हो जाएगा। वैसे भी सिविक सेंटर से ब्लूम चौक की सड़क को मॉडल रोड बनाने की प्लानिंग प्रशासन ने की है, जिसमें इस तरह के प्रयोग एक सेतू का काम करेंगे।
* क्या-क्या हैं मार्ग में
यहाँ फर्नीचर शो रूम, डायग्नोस्टिक सेंटर, गोदाम, ट्रेवल एजेंसी, वाहन एक्सेसरीज वालों की भरमार है। क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास के 500 मीटर के दायरे को नोपार्किंग जोन घोषित किया गया है, उसके बावजूद सड़कों पर अवैध वाहनों की भरमार रहती है और जाम लगता है।
* क्या रहेगा नगर निगम का रोल - ट्रायल सफल होने के बाद ननि यहाँ पक्के डिवाइडर बना देगा, साथ ही इस क्षेत्र में मौजूद अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई करेगा। उनके सामान जब्त करेगा, जिनके कब्जे लगातार सड़क पर बढ़ते जा रहे हैं।
Created On :   22 Jan 2021 2:39 PM IST