- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चाँदा सिल्वरफॉल में पचास मीटर की...
चाँदा सिल्वरफॉल में पचास मीटर की दूरी तक आवागमन प्रतिबंधित
डिजिटल डेस्क पवई । बीते 08 अगस्त को सरदार सिंह पिता राम सिंह निवासी टिकरिया मोटर सायकिल सहित चाँदा सिल्वरफॉल से कूद गया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी इस घटना को ध्यान में रखते हुए एवं वर्षा ऋतु के मौसम में आस पास के लोग परिवार सहित चाँदा सिल्वरफॉल में पर्यटन के रूप में जाते है और झरना के पास जाकर फोटो खिचवाते है चाँदाफॉल की गहराई काफी है जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है। उक्त परिस्थिति को देखते हुए अभिषेक सिंह ठाकुर अनुविभागीय दंडाधिकारी पवई द्वारा चाँदा सिल्वरफॉल वर्षा ऋतु की अवधि में घटना क्षेत्र से 50 मीटर की दूरी तक पर्यटकों एवं आमजन के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध दंड सहिंता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायगी यह आदेश 10 अगस्त 2020 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
Created On :   11 Aug 2020 3:19 PM IST