- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम सोनमऊ खुर्द में बालक की...
Panna News: ग्राम सोनमऊ खुर्द में बालक की सर्पदंश से मौत

- थाना रैपुरा अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम सोनमऊ
- ग्राम सोनमऊ खुर्द में बालक की सर्पदंश से मौत
Panna News: थाना रैपुरा अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम सोनमऊ खुर्द में एक १६ वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो जोन का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम जब गावं के बालक अंकित चौधरी पिता सियाराम चौधरी को सांप ने डस लिया। जानकारी लगने पर परिजन उसे तत्काल नजदीकी सिंहारन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की कोशिश में जुटे लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर है और वहां डॉक्टर की अनुपस्थिति ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया। बालक को मोटरसाइकिल के सहारे रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बालक को सिर्फ प्राथमिक चिकित्सा दी गई व कटनी के लिए रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस न होने से परिजन किराए के वाहन में बालक को कटनी जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे लेकिन बालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गांव की ग्राम पंचायत वीरमपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भी बना है परंतु वर्षो से बने इस उपस्वास्थ्य केंद्र में आज तक किसी की पदस्थापना ही नहीं हुई। यह रैपुरा क्षेत्र में लगभग एक माह में तीसरी मृत्यु है जो कि सर्पदंश की वजह से हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं वर्षों से उपेक्षित हैं और सरकार की योजनाएं कागज़ों तक ही सीमित हैं।
Created On :   13 July 2025 12:53 PM IST