- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाला का रपटा पार कर रही ऑटो पलटी,...
Panna News: नाला का रपटा पार कर रही ऑटो पलटी, चार बहे एक की मौत

- नाला का रपटा पार कर रही ऑटो पलटी
- चार बहे एक की मौत
Panna News: शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत 11 जुलाई शुक्रवार की रात 08:30 बजे धौवा नाला का रपटा पार करने के दौरान ऑटो के पलट जाने से रपटे के ऊपर से बह रहे पानी के बहाव में ऑटो चालक सहित तीन युवक नाले के तेज बहाव में बह गये। जिनमें से एक युवक अनुज कुमार चौधरी पिता भारत चौधरी उम्र 16 वर्ष निवासी शाहपुर कला की मौत हो गई। जिसका शव आज दूसरे दिन दोपहर 02:30 बजे रेस्क्यू टीम द्वारा घटना स्थल से करीब चार किमी दूर नाले के किनारे मृत अवस्था में बरामद किया गया है। वहीं नाले के बहाव में बहने वाले ऑटो चालक तुलसीराम साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 37 वर्ष निवासी बिसानी, भोला कोरी पिता हरि कोरी उम्र 17 वर्ष निवासी बिसानी, भूरा साहू पिता गोविन्द साहू उम्र 16 वर्ष निवासी बिसानी नाले में बह जाने के बाद संघर्ष करते हुए किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ऑटो चालक तुलसीराम साहू की ऑटो से मृतक युवक अनुज कुमार चौधरी उम्र 16 वर्ष अपने दोनों साथियों भोला कोरी 17 वर्ष भूरा साहू 16 वर्ष के साथ सारंगपुर से बिसानी आ रहा था।
मार्ग स्थित धौवा नाला के रपटे में जिसके उपर तीन फिट पानी बह रहा था पार करने की कोशिश की गई और इसी दौरान रपटे में पानी का बहाव तेज होने के चलते आटो रपटे में ही पलट गई जिससे आटो चालक सहित सवार तीनों नवयुवक तेज बहाव के साथ बह रहे नाले के पानी में बह गएं। नाले में बहने के बाद संघर्ष करते हुए आटो चालक तुलीराम साहू तथा दो नवयुवक भोला कोरी व भूरा साहू किसी तरह से किनारा पाकर अपनी जान बचाने में सफल हो गए किन्तु नाले में बहा अनुज कुमार चौधरी का कोई पता नहीं चला। घटना के बाद घबराया आटो चालक दोनों नवयुवक नाले से निकलकर देर रात बिसानी पहुुंचे और घटना की जानकारी रात्रि में ही पुलिस को दी गई। इसके बाद शाहनगर थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गया और रात में ग्रामीणों तथा पुलिस ने आसपास नाले के किनारे सर्चिंग की गई परंतु पानी में बहे लापता युवक अनुज कुमार चौधरी का पता नहीं चल सका। जिसके बाद आज दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम सूचना पर लापता युवक की तलाश के लिए पहुंची एवं ग्रामीण एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग आपरेशन शुरू किया गया। चलाये जा रहे इसी सर्चिग आपरेशन के दौरान घटना स्थल से करीब 04 किलोमीटर दूर नाले के किनारे मैदान में लापता युवक का शव मिला जिसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा मृतक का शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक युवक कक्षा 9वी का छात्र था एवं शाहपुर कला की पूर्व सरपंच दुखिया चौधरी का नाती था।
इनका कहना है
नाले में बहने के बाद एक युवक के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद आज सर्चिंग आपरेशन में युवक का शव बरामद हो गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटना की जांच कार्रवाई पुलिस कर रही है
लखन लाल प्यासी
सहायक उपनिरीक्षक थााना शाहनगर
Created On :   13 July 2025 1:03 PM IST