यातायात नियम तोड़ने वालों ने भरा दो करोड़ रूपये जुर्माना, 6 माह में हुई कार्रवाई

Traffic violators filled two crores fine action taken in 6 months
यातायात नियम तोड़ने वालों ने भरा दो करोड़ रूपये जुर्माना, 6 माह में हुई कार्रवाई
यातायात नियम तोड़ने वालों ने भरा दो करोड़ रूपये जुर्माना, 6 माह में हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ट्रैफिक पुलिस ने 6 माह मेें जिले में की गई चालानी कार्यवाही के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें 47,137 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ 95 लाख 65 हजार 800/- रुपए समन शुल्क वसूल किया है। इसके अतिरिक्त 313 वाहनों के विरुद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया, जहाँ से 7 लाख 75 हजार 900/- रुपए का जुर्माना किया गया है। इस तरह ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से वसूली गई चालान की राशि 2 करोड़ से अधिक है। जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 125त्न चालानी कार्रवाई अधिक करते हुए 190त्न अधिक जुर्माने की राशि वसूल की गई है। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा के मुताबिक गत वर्ष 2018 में यातायात पुलिस ने 36,677 वाहनों के विरुद्ध चालान किए थे, जिसके माध्यम से 1 करोड़ 05 लाख 77 हजार 400/- रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया था। इसके अतिरिक्त 66 चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे, जहाँ से 1 लाख 35 हजार 900/- रुपए का जुर्माना हुआ था। न्यायालय में की गई चालानी कार्रवाई गत वर्ष की तुलना में 4 गुना अधिक है। पुलिस की उपरोक्त कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
 

कोर्ट परिसर गोलीकांड के आरोपियों को जेल भेजा

पाटन कोर्ट परिसर में 28 जून को हुए गोली कांड के दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इन दो आरोपियों राजा यादव एवं दिलीप गोस्वामी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। पूछताछ एवं साक्ष्य बटोरने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था जहाँ से उन्हें जेल भिजवा दिया गया है। बादल हत्याकांड के आरोपियों को दो लाख की सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास किया गया था। गोलीबारी में घायल गुड्डू तिवारी एवं मुकेश श्रीपाल की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों  में राजा यादव, दिलीप गोस्वामी, विश्वनाथ कोल, अज्जू उर्फ अजय गोस्वामी, सतमन गिरी गोस्वामी, विवेक गोस्वामी, रवि गिरी गोस्वामी शामिल हैं। तीन आरोपियों की तलाश का काम जारी है जिनमें सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी  उत्तम गिरी गोस्वामी, दीपक जैन एवं सौरव विश्वकर्मा शामिल हैं।

छापेमारी जारी  

फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी लगातार जारी है। इसके लिए चरगवाँ के आसपास के अनेक गांवों में आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में टीमें भी बनाकर खोजबीन का काम शुरू किया है लेकिन फरार आरोपियों को पकडऩे में अभी तक सफलता नहीं मिली है।
 

Created On :   2 July 2019 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story