रीवा में दर्दनाक हादसा - स्कूल बस पर पलटा क्लींकर लदा ट्रेलर, तीन शिक्षकों की मौत

Tragic accident in Rewa - a trailer overturned on school bus, three teachers dead
रीवा में दर्दनाक हादसा - स्कूल बस पर पलटा क्लींकर लदा ट्रेलर, तीन शिक्षकों की मौत
रीवा में दर्दनाक हादसा - स्कूल बस पर पलटा क्लींकर लदा ट्रेलर, तीन शिक्षकों की मौत

डिजिटल डेस्क रीवा । गोविंदगढ़ थाना अन्तर्गत छुहिया घाटी में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की स्कूल बस पर क्लींकर लदा ट्रेलर पलट गया। जिससे बस में सवार 9 शिक्षकों में 3 की मौत हो गई। बताया जाता है कि सीमेंट क्लींकर गर्म था। जिसकी चपेट में आकर शिक्षक झुलस भी गए हैं। जानकारी अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट की स्कूल बस  एमपी 17 पी 1170 रीवा से 9 शिक्षकों को लेकर सीधी के बघवार स्थित सरदार पटेल स्कूल जा रही थी। सुबह करीब 7.30 बजे बस छुहिया घाटी में एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी थी। तभी क्लींकर लदा ट्रेलर  एमपी 66 एच 1767 बगल से गुजर रहा था। उसकी रफ्तार काफी तेज थी। जो अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे बस पर पलट गया।  जिससे बस का आधा हिस्सा ट्रेलर की चपेट में आ गया। साथ ही ट्रेलर में लदा गर्म क्लींकर भी बस में बड़े पैमाने में गिर गया। बस में बैठे शिक्षक कुछ समझते और दूर भागते, उससे पहले वे गर्म क्लींकर से दब गए। जिससे दो शिक्षकों की मौके पर मौत हो गई और एक की अस्पताल में मौत हो गई। जिसमें गिरिश त्रिपाठी, रज्जन मिश्रा व प्रतिभा पांडेय शामिल थे। वहीं आधा दर्जन घायल हो गए। जिसमें शशि भूषण सिंह, हनीफ खान, पद्मकांत शुक्ला, आबिदा खान, गितांजली वर्मा, अंजना शर्मा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश सिंह, आरटीओ मनीष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। बस व ट्रेलर का फिटनेस निरस्त कर दिया गया है। चालक फरार है।  
मौत ने बदल ली सीट
स्पोट्र्स टीचर हरिकिशन मिश्रा की किस्मत अच्छी थी, जो हादसे में बाल-बाल बच गए। ऐन वक्त पर मौत ने सीट बदल ली और उनकी जान बच गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके एक मित्र ने फोन लगा हालचाल पूछा तो उन्होंने बदहवासी में हादसे की आपबीती साझा की। उन्होंने मित्र को बताया कि मैं जिस सीट पर बैठकर प्रतिदिन स्कूल जाता था, गुरुवार को उस सीट पर नहीं बैठा। जब मैं बस पर सवार हुआ था तो पाया कि टीचर प्रतिभा पाण्डेय पहले से मेरी सीट पर बैठी थीं। जब मैं सीट के करीब पहुंचा तो वो उठने लगी, तो मैंने कहा कि आज आप बैठे रहिए, कल मैं फिर से इस सीट पर बैठ जाऊंगा और एक सीट आगे बैठ गया। जब क्लींकर का ट्रेलर बस पर पलटा, तो टीचर प्रतिभा बाल-बाल बच गईं। 
 

Created On :   8 Jan 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story