दर्दनाक हादसा... जबलपुर से आ रही सूत्र सेवा बस अनियंत्रित होकर पलटी

दर्दनाक हादसा... जबलपुर से आ रही सूत्र सेवा बस अनियंत्रित होकर पलटी
20 यात्री घायल, 5 रेफर, कुंडीपुरा के घाटपरासिया में हुआ हादसा दर्दनाक हादसा... जबलपुर से आ रही सूत्र सेवा बस अनियंत्रित होकर पलटी

 
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जबलुपर से शनिवार सुबह छिंदवाड़ा आ रही सूत्र सेवा बस घाटपरासिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 यात्रियों को चोट आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। 5 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर और जबलपुर रेफर किया गया है। गनीमत है कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा की ओर से जा रही बस ने सूत्र सेवा बस को कट मार दी थी। जिसकी वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दूसरी ओर पुलिस का मानना है कि बस की रफ्तार अधिक होने से हादसा हुआ है।
कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि जबलपुर से यात्रियों को लेकर छिंदवाड़ा आ रही बस अनियंत्रित होकर बस घाटपरासिया के समीप पलट गई। हादसा सुबह लगभग 11.30 बजे की है। हादसे में लगभग 20 यात्रियों को चोट आई है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।  
नेता और अधिकारी भी पहुंचे अस्पताल-
बस हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात करने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज देने कहा। इससे पहले कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले घायलों से मुलाकात करने जिला अस्पताल पहुंची थी। उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने कहा है।
घायलों में यह है शामिल-
हादसे में रीवा निवासी अखिलेश ङ्क्षसह(24), उमेश तिवारी (28), छिंदवाड़ा निवासी अब्दुलनाशिर खान (47), चंदनगांव निवासी योगेश मेहरा (38), अमरवाड़ा निवासी गुरुदयाल वर्मा (31), संजय राय (27), तामिया निवासी हरिराम नागोतिया (25),  जबलपुर निवासी राहुल गुप्ता (37), उनका बेटा पार्थ गुप्ता(07), अनिल सोनी (52), देवकी राउत (55), प्रदीप राउत (35), सौरभ जायसवाल (33), सरला जायसवाल (55),  सुषमा जायसवाल(53), सिवनी छपारा निवासी राजबहादुर चौहान (39), प्रमोद साहू (48),  झारखंड देवधर निवासी अशोक पांडे (51),  सिवनी निवासी आबिद खान (52) एवं अमित जैन (50) शामिल है। अखिलेश ङ्क्षसह, अनिल सोनी, सौरभ जायसवाल, आबिद खान, सुषमा जायसवाल को नागपुर और जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।
 

Created On :   8 April 2023 5:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story