- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खेत में करंट लगने से 2 किसानों की...
खेत में करंट लगने से 2 किसानों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के बगदरी गांव में खेत पर काम कर रहे दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई अशोक कुमार गौतम ने बताया कि बगदरी निवासी पुरुषोत्तमदास कुशवाहा पुत्र भोला प्रसाद (50) और बडख़ोरा निवासी देवशरण सिंह पुत्र जयपाल सिंह (52) के खेत एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, जहां धान का रोपा लगाया गया है। मंगलवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे दोनों लोग अपने-अपने खेत में पानी लगा रहे थे, तभी बांस के पोल गाड़कर खींचा और बिजली का तार देवशरण के ऊपर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर झटपटाने लगा। यह घटना देखकर कुछ दूर पर मौजूद पुरुषोत्तम फौरन वहां पहुंचे और तार को खींचकर अलग करने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लग गया। कुछ देर में ही दोनों की सांसें थम गईं।
पुलिस ने बताया कि इस बीच जब बगदरी गांव के लोग खेतों के पास से गुजरे तभी उनकी नजर मृत किसानों पर पड़ी और फौरन दोनों के परिजनों और डॉयल 100 को सूचित किया।सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर प्रारंभिक जांच के बाद मृतकों के शव एम्बुलेंस के जरिए रामनगर अस्पताल की मरचुरी में भेज दिए। बताया गया है कि बगदरी गांव में बिजली के खंभों के बजाए बांस के डंडे लगाकर बिजली के तार खींचे गए हैं, धीरे-धीरे बांस कमजोर होकर आए दिन टूट रहे हैं, जिससे तार जमीन पर गिर जाता है और करंट का खतरा बढ़ जाता है।
Created On :   10 Aug 2021 9:34 PM IST