- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नागौद थाना क्षेत्र के पतवारा गांव...
नागौद थाना क्षेत्र के पतवारा गांव में हुई दर्दनाक घटना

डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना अंतर्गत पतवारा में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजीव द्विवेदी उर्फ नीलम पुत्र राजमणि द्विवेदी 43 वर्ष, अपने कर्मचारी गुड्डू साहू पुत्र बिहारीलाल साहू 32 वर्ष के साथ मंगलवार सुबह 9 बजे रामजी वेयर हाउस से सीढ़ी लेकर बाइक से दूसरे वेयर हाउस की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान सीढ़ी का ऊपर हिस्सा हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गया, जिससे सीढ़ी समेत गाड़ी में करंट फैल गया और दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना देते हुए घायलों को नागौद अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने देखते ही राजीव को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुड्डू प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन यहां पहुंचने के कुछ घंटे बाद उसकी भी सांसें थम गईं।
नीचे लटक रहे हैं तार
मृतकों के परिजन ने इस दर्दनाक घटना के लिए विद्युत कम्पनी और पावर ग्रिड को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि पतवारा के आसपास हाईटेंशन लाइन के वायर निर्धारित ऊंचाई से काफी नीचे लटक रहे हैं। कई बार सम्बंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से तारों को कसने की गोहार लगाई गई, मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही का खामियाजा दो लोगों को जान गवां कर भुगतना पड़ा है।
Created On :   15 Nov 2022 7:39 PM IST












