कोयले से लोड ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत

Trailer hit by a truck loaded with coal, two including the driver killed
कोयले से लोड ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत
कोयले से लोड ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत


डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत बाइपास रोड में बिगड़े ट्रक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मारते हुए नीचे काम कर रहे चालक और मैकेनिक को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी जिले नौरोजाबाद का निवासी निक्की खान अपने ट्रक क्रमांक एमपी-18जीए-6154 में धनपुरी से कोयला लादकर सतना आ रहा था। शनिवार सुबह मैहर बाइपास में हरनामपुर के समीप ट्रक बिगड़ गया, तब उसने गाड़ी बनवाने के लिए किसी की मदद से पुरानी बस्ती मैहर निवासी मोटर मैकेनिक इरशाद खान उर्फ मोना पुत्र स्व. लुकमान खान 28 वर्ष को बुलवा लिया। दोनों लोग ट्रक के नीचे घुसकर काम करने लगे, तभी लगभग साढ़े 9 बजे पीछे से आए ट्रेलर क्रमांक बीआर-03जीए-2367 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी, जिससे ट्रक 100 मीटर तक आगे जाने के बाद पलट गया तो वही निक्की और मोना को चपेट में लेते हुए ट्रेलर भी पलट गया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टे्रलर चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Created On :   19 April 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story