- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर,...
ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर, बेटी का तिलक चढा़ कर लौट रहे परिवार के तीन लोगों की मौत ,6 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर थाना क्षेत्र की बेला चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर गोविंदगढ़ मोड़ के पास गुरुवार देर रात को गलत साइड से आए ट्रेलर क्रमांक एमपी 17 एच एच 4170 ने बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीसी 5249 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना में बोलेरो सवार 3 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनमें दो बच्चे भी शामिल है। घायल बोलेरो में फसे हुए थे, घटना की सूचनना पर बेला चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह गहरवार, प्रधान आरक्षक जय बहादुर सिंह और आरक्षक नंद कुमार त्रिपाठी फौरन मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को दुर्घनाग्रस्त बोलेरो से निकालकर संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना किया। चौकी प्रभारी के मुताबिक बोलेरो 9लोग रीवा जिले के ग्राम कोठी में तिलकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न कर वापस अपने घर ग्राम जेरूआ नरवार (थाना नादन देहात) जा रहे थे, इसी बीच गुरूवार रात तकरीबन साढ़े 12 बजे बेला पहुंचते ही भीषण हादसे के शिकार हो गए।
ये हैं मृतक
मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम दास पटेल पिता गुरु दयाल पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम जरुआ नरवार, रामनिवास पटेल पिता रामनाथ पटेल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम जरुआ नरवार और बोलेरो चालक उमाशंकर पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम रिगरा थाना नादन देहात के रूम में की गई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।शुक्रवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।इस घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है, जिस घर ने तिलकोत्सव बाद शहनाई की रस्म अदायगी बाकी थी, अब वहां गम के बादल छा गए हैं।
Created On :   23 April 2021 3:13 PM IST