- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पटरी से उतरा इंजन : दोनों चालक...
पटरी से उतरा इंजन : दोनों चालक सस्पेंड- पेटी के लिए इंजन को कर रहे थे रिवर्स

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भिटौनी में पटरी से उतरे इंजन के दोनों चालकों को सस्पैंड कर दिया है। जांच में दोषी पाए गए चालकों द्वारा लाइन बॉक्स को लेने इंजन को रिवर्स करते समय इंजन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कोचिंग ट्रेन के चालकों से रेल प्रबंधन द्वारा मालगाड़ी चलवाई जा रही थी, जबकि इससे पहले किसी को भी ट्रेनिंग नहीं दी गई थी। रेनवे में स्टाफ की कमी के कारण भी आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं ।
भिटौनी साइडिंग पर तेल का रैक लेने जा रहा लाइट इंजन पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दोपहर 2.50 बजे हुई इस घटना के बाद रेलवे के आला अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद रवाना हुई रिलीफ ट्रेन ने शाम 4.35 बजे इंजन को दोबारा पटरी पर चढ़ा दिया। इस घटना के बाद डीआरएम मनोज सिंह ने चार अफसरों की एक कमेटी तैयार कर जांच करने के निर्देश दिए। पूरे दिन चली जांच में यह साफ हो गया कि चालक इटारसी एण्ड से लाइन बॉक्स लेने के लिये इंजन को रिवर्स कर पीछे ले जा रहे थे। इंजन को पीछे दौड़ाए जाने के दौरान इंजन के दो पहिए पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जांच में दोषी पाए जाने पर रेलवे ने चालक मेराज अहमद और सहायक चालक प्रवीण विश्वकर्मा को ससपैंड कर दिया गया है। इसके साथ ही प्वाइंटसमैन को भी दोषी पाया गया है, जिसके द्वारा इंजन को पीछे ले जाते वक्त लाल झण्डी नहीं दिखाई गई। वहीं इस पूरे मामले में यूनियन का कहना है कि इसमें रेल प्रबंधन भी बराबरी का दोषी है। बताया जाता है कि कोचिंग ट्रेन चलाने वालों से बिना किसी ट्रेनिंग और लर्निंग दिए बगैर मालगाड़ी का रैक चलाने के लिये नियम विरुद्ध बुक कर दिया गया था। यूनियन का कहना है कि अपनी गलती छिपाने प्रबंधन ने चालकोंं को सस्पैंड कर दिया है।
Created On :   27 Jan 2018 1:09 PM IST