सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो लाख का लेन-देन उजागर - लेफ्टिनेंट कर्नल सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Transaction of two lakhs in the name of enlisting in the army - case against three including Lieutenant Colonel
सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो लाख का लेन-देन उजागर - लेफ्टिनेंट कर्नल सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो लाख का लेन-देन उजागर - लेफ्टिनेंट कर्नल सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो लाख रुपये लेकर भ्रष्टाचार किए जाने की प्राथमिक जाँच के बाद केंट पुलिस द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया है। केंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर के नायाब सूबेदार राजीव कुमार द्वारा 8 अक्टूबर को केंट थाने में एक शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि सेना में भर्ती प्रक्रिया के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल ईश्वर सिंह, स्टेनो विक्रांत रेढी  व सुमित यादव के द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए एक प्रार्थी को नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाते हुए भ्रष्टाचार कर 1 लाख 99 हजार रुपये का लेन-देन किया गया है। उक्त शिकायत की जाँच करते हुए केंट पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से तीनों के मोबाइल नंबरों की जाँच कराई गयी। जाँच में यह बात सामने आई कि स्टेनो विक्रांत तथा लेफ्टिनेंट कर्नल ईश्वर सिंह के द्वारा सुमित यादव के खाता नंबर एवं ब्लैंक चैक उपलब्ध कराने पर करीब 1 लाख 99 हजार का लेन-देन किया गया है। जाँच उपरांत धारा 420, 120बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7,11 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी स्टेनो विक्रांत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

 

 

Created On :   16 Dec 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story