भ्रष्टाचार का आरोप लगानेवाले पाटील का ईडी ने दर्ज किया बयान

Transfer in transport department case - ED records statement of Patil, who raise allegation of corruption
भ्रष्टाचार का आरोप लगानेवाले पाटील का ईडी ने दर्ज किया बयान
परिवहन विभाग में तबादले का मामला भ्रष्टाचार का आरोप लगानेवाले पाटील का ईडी ने दर्ज किया बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तबादले और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले निलंबित परिवहन (आरटीओ) अधिकारी गजेंद्र पाटील का बयान दर्ज किया है। ईडी ने मंगलवार और बुधवार को अपने दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में पाटील का बयान दर्ज किया। पाटील परिवहन विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नाशिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। सूत्रों ने मुताबिक ईडी अधिकारियों ने पाटील से जानने की कोशिश की कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उसे लेकर उनके पास किस तरह के दस्तावेज और सबूत हैं।

इससे पहले ईडी ने सोमवार को आरटीओ अधिकारी बजरंग खरमाटे से 8 घंटे पूछताछ की थी। खरमाटे से राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े मनी लांडरिंग के मामले में पूछताछ की गई थी। खरमाटे के घर और ऑफिस में ईडी छापेमारी भी कर चुकी है। इस मामले में अनिल देशमुख और राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को भी ईडी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन दोनों ने अलग-अलग वजहों का हवाला देकर अब तक पेशी से बचने की कोशिश की है। 

 

Created On :   8 Sept 2021 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story