- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला अदालतों के 291 जजों का...
जिला अदालतों के 291 जजों का स्थानांतरण - सूची में 5 जिला एवं सत्र न्यायाधीश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार राजेन्द्र कुमार वाणी ने प्रदेश की जिला अदालतों के 291 न्यायाधीशों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। स्थानांतरण सूची में 5 जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 उच्च न्यायिक सेवा के अतिरिक्त रजिस्ट्रार, एक प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, 14 विशेष न्यायाधीश, 122 अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, 26 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, 53 व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 और 66 व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 शामिल हैं। तबादले की विस्तृत सूची मप्र हाईकोर्ट की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह की जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला को जिला न्यायाधीश निरीक्षण हाईकोर्ट जबलपुर, मप्र राज्य परिवहन अपीलीय अधिकरण ग्वालियर के अध्यक्ष अक्षय कुमार द्विवेदी को भिंड का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। स्टेट कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम हाईकोर्ट के प्रभारी ओंकारनाथ को रायसेन का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विधि एवं विधायी विभाग के सचिव रत्नेश चंद्र सिंह को अनूपपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं इंदौर में पदस्थ रेणुका कंचन को दमोह जिले का जिला एवं सत्र न्यायाधीश का दायित्व सौंपा गया है। विशेष न्यायाधीश ममता जैन को सीधी से जबलपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के सचिव दिनेश कुमार खटीक को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी हाईकोर्ट जबलपुर, मोहित दीवान को लखनादौन से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी हाईकोर्ट जबलपुर, विशेष न्यायाधीश झाबुआ महेश कुमार शर्मा को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी हाईकोर्ट इंदौर, हितेन्द्र द्विवेदी को दतिया से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी हाईकोर्ट ग्वालियर भेजा गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार कार्य एवं अधोसंरचना सनत कुमार कश्यप को प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सागर, हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे को जबलपुर से प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बैतूल, विशेष न्यायाधीश दिलीप कुमार नागले को सागर से सीधी, विशेष न्यायाधीश संजय कृष्ण जोशी को हरदा से भोपाल, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार गर्ग को सागर से भिंड भेजा गया है।
Created On :   25 March 2021 5:54 PM IST