- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- TI समेत 23 पुलिस कर्मियों के...
TI समेत 23 पुलिस कर्मियों के तबादले, SP अमित सिंह ने जारी की सूची

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर के 9 निरीक्षकों समेत 23 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 13 सब इंस्पेक्टरों के अलावा एक सहायक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। आधा दर्जन निरीक्षकों को थानों में पदस्थ किया गया है। एसपी अमित सिंह द्वारा तबादलों की जारी सूची में कुछ थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।
निरीक्षक गिरीश धुर्वे को पुलिस लाइन से पाटन थाना प्रभारी, अन्नी लाल सैयाम को पुलिस लाइन से तिलवारा, मंजीत सिंह को पुलिस लाइन से रांझी टीआई, आसिफ इकबाल को पुलिस लाइन से शहपुरा टीआई, उमेश तिवारी को बरेला टीआई, जगोतिन मशराम को महिला थाने से खमरिया टीआई पद पर पदस्थ किया गया है। घनश्याम मर्सकोले को रांझी से टीआई सिविल लाइन, रत्नाकर हिंगवे को बरेला से महिला थाना प्रभारी, सक्तूराम मराबी को पुलिस लाइन से गोसलपुर टीआई पदस्थ किया गया है।
इनके अलावा सब इंस्पेक्टर ब्रजेश मिश्रा को पुलिस लाइन से विजय नगर थाना, राकेश बघेल को पुलिस लाइन से ओमती, धर्मराज बघेल को हनुमानताल, राहुल बघेल को कोतवाली, श्यामा पंद्रे को रांझी, केएन चौधरी को मझौली, मनोज कुरील को घमापुर, मयंक यादव को गोहलपुर, अनिल गौर को ग्वारीघाट, लेखराम पहाड़े को गोसलपुर, एएसआई आलोक सिंह को गोराबाजार थाने में पदस्थ किया गया है।
तीन लोगों को बनाया चौकी प्रभारी
नारदराम सिन्हा को इंद्राना चौकी प्रभारी, यादवेंद्र जयसूर को बघराजी चौकी एवं कोमल सिंह बागरी को नुनसर चौकी प्रभारी पदस्थ किया गया है।
बाइक सवारों ने की हवाई फायरिंग, पथराव
कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल सदन रोड पर 3 बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे 2 युवकों के साथ बेवजह मारपीट करते हुए दनादन 4 हवाई फायर किए और मौके पर अपनी गाड़ुुियां छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि झाड़ू मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय अभिषेक मराठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार रात पौने 12 बजे के करीब वह दोस्त सोनू करोसिया व हिमांशु परोचे के साथ गोपाल सदन रोड पर टहल रहा था। उसी दौरान 3 बाइक सवार मो. आरिफ, शहबाज खान, रवि कश्यप, शैंकी जैन, विक्की नेमा व अन्य तीन युवक आए और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने उसके व सोनू करोसिया के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे झगड़े का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग घर से निकल आए। इसके बाद एक बदमाश ने कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायर करना शुरू कर दिया।
इसके बाद ॉबदमाश वाहन क्रमांक एमपी-20एसएच-9667 एवं पल्सर क्रमांक एमपी-20केपी-2435 घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले। मारपीट में अभिषेक व सोनू को चोटें आईं हैं। पुलिस ने धारा 147, 294, 323, 336 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   3 Aug 2018 2:00 PM IST