15 दिन से ट्रांसफार्मर ठप, दिया धरना

Transformer stalled since 15 days, staged
15 दिन से ट्रांसफार्मर ठप, दिया धरना
15 दिन से ट्रांसफार्मर ठप, दिया धरना

डिजिटल डेस्क  स्लीमनाबाद । विद्युत विभाग की भर्राशाही के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए। लगातार एक पखवाड़े से बिजली की समस्या का दंश झेल रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध फूटा तो उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ विद्युत मंडल के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपनी ही सरकार में बिजली न मिलने से परेशान मंडल अध्यक्ष ने आंदोलन का रास्ता इख्तियार कर लिया। स्लीमनाबाद सहित आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बदहाली की शिकार है जहां पर किसान खून के आंसू बहा रहा है। इस वर्ष कम बारिश के कारण फसल खराब हो रही है तो वहीं समय पर बिजली न मिलने किसान फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। कुआं क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से विद्युत का गंभीर संकट छाया हुआ है जहां पर 2 दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं। 17 पंचायतों की विद्युत व्यवस्था बदहाली की शिकार है। कुआं के मंडल अध्यक्ष सतीश नायक की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण जनों ने विद्युत मंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कुंआ सेक्टर अंतर्गत निमास में पांच, भटगवां में तीन जुजावल में एक, तिलहरी में एक ट्रांसफार्मर विगत 2 हफ्तों से बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि धान की फसल पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण सूख गई है जबकि विद्युत विभाग के अधिकारी हठधर्मिता पर उतारू हो गए हैं। सोमवार की दोपहर से शाम तक कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे पर किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है। इस आंदोलन में मंडल अध्यक्ष सतीश नायक के अलावा गौरव नायक, बलीराम नायक, दीपू जायसवाल, प्रदीप नायक, विष्णु कुमार, अभिषेक मेहरा, राम सुभाष यादव, प्रमोद दुबे, बुद्धू झारिया सहित सैकड़ों की कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
 

Created On :   20 Oct 2020 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story