- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट पर...
शहर से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट पर संक्रमण का साया फण्ड है तो भी निर्माण की समय-सीमा आगे बढ़ेगी
अड़ंगा - पहले ही देरी अब उस पर कोरोना का बहाना, गति पर असर, काम को रफ्तार मिलती उसी के बीच वायरस का कहर सड़क से लेकर ब्रिज, फ्लाईओवर तक कोविड इफेक्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में संसाधान बढ़ाने को लेकर बीते सालों से जिन प्रोजेक्ट में काम चल रहा है, कोरोना काल में उनके निर्माण की रफ्तार एकदम धीमी हो चली है। यूँ कहिए कि कुछ प्रोजेक्ट में तो अघोषित रूप से काम बंद भी कर दिया गया है। इन हालातों में जानकारों का कहना है शहर में सड़क, ब्रिज, फ्लाईओवर से लेकर जितने भी प्रोजेक्ट हैं उनमें बनकर तैयार होने की समय-सीमा अब आगे बढ़ जाएगी। वैसे एक सच्चाई यह भी है कि ऐसे अनेक प्रोजेक्ट हैं जो पर्याप्त फण्ड होने के बाद भी निर्माण एजेंसियों के ढुलमुल रवैए की वजह से सालों से देरी से चल रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो बजट के बाद भी शहर को अच्छी सड़कें, ब्रिज और फ्लाईओवर समय पर बनकर उपयोग के लिए मिल पाना कठिन हो गया है। एमपीआरडीसी, लोक निर्माण और एनएचएआई के अधिकारी दावा कर रहे हैं कार्य तेज होने पर निर्माण में समय नहीं लेगा, पर इन दावों को जनता वर्षों से सुनती आई है। जब तक वायरस की रफ्तार नहीं थमती, इन प्रोजेक्ट का गति पकड़ पाना भी कठिन है।
जबलपुर-मण्डला सड़क
* निर्माण लागत - 251 करोड़।
* डोबी गाँव बरेला से मण्डला तक 63 कि.मी.।
* वर्षों से बन रही लेकिन अब भी पूरी नहीं बन सकी।
* कई जगहों पर गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
* अब तो कोरोना का जैसा बहाना ही मिल गया है।
जबलपुर-भोपाल फोरलेन सड़क
* कुल निर्माण लागत है - 2800 करोड़।
* पहले हिस्से में फिनिशिंग प्वाइंट पर काम धीमा।
* दावा किया जा रहा है 100त्न निर्माण हो गया।
* मार्किंग, ग्रिल, डिवाइडर जैसे काम पूरे नहीं हो सके।
* दूसरे हिस्से के निर्माण में गति ही नहीं है।
* कुल पाँच हिस्सों में भोपाल की सीमा तक निर्माण।
* दशकों पुराना प्रोजेक्ट अब और देरी से पूरा होगा।
दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर
* निर्माण लागत - 749 करोड़।
* अभी अतिक्रमण हटाने 161 करोड़ मिले।
* बाधाएँ हटतीं अब मामला आगे बढ़ गया।
* अभी काम की गति एकदम धीमी।
लम्हेटा-लम्हेटी नर्मदा ब्रिज
* निर्माण की लागत - 48 करोड़।
* सॉइल टेस्टिंग के बाद काम थमा।
* अघोषित रूप से काम बंद है।
Created On :   11 May 2021 3:40 PM IST