- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दर्दनाक हादसा: धान के पैरा की आग...
दर्दनाक हादसा: धान के पैरा की आग में जिंदा जल गया मासूम
By - Bhaskar Hindi |22 Dec 2021 3:35 PM IST
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जाँच में जुटी पुलिस दर्दनाक हादसा: धान के पैरा की आग में जिंदा जल गया मासूम
डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना क्षेत्र के कुटाई गांव में बुधवार की शाम को 3 वर्षीय बालक धान के पैरा में लगी आग आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया ।इस दर्दनाक हादसे की खबर लोगों पैरा की आग बुझाते समय लगी, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे का घर घटनास्थल के बिल्कुल करीब है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि खेलते-खेलते अनुराज पुत्र श्यामसुंदर चौधरी 3वर्ष पैरा की तरफ चला गया और कभी किसी वजह से आग लग गई घटना की सूचना पर मैहर पुलिस ने मौके पर जाकर मासूम के शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है ।वही मासूम की मौत से उसके माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो पूरा गमगीन हो गया है।
Created On :   22 Dec 2021 9:03 PM IST
Tags
Next Story