सेना के हथियार लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से माँ-बेटी और भांजे की दर्दनाक मौत

Traumatic death of mother, daughter and nephew after being hit by truck carrying army weapons
सेना के हथियार लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से माँ-बेटी और भांजे की दर्दनाक मौत
सेना के हथियार लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से माँ-बेटी और भांजे की दर्दनाक मौत

अधारताल सब्जी मंडी के पास सीवर लाइन के गड्ढे  के कारण हुआ  हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
अधारताल तिराहे के पास दोपहर 3 बजे के करीब सीओडी  से सेना के हथियार लोड कर महू के लिए रवाना हुए  ट्रक की चपेट में आने से 5 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं बाइक चालक 17 वर्षीय युवक व उसकी मौसी 24 वर्षीय महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में  लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जहाँ हादसा हुआ वहाँ पर सीवर लाइन बिछाने गड्ढा खोदा गया था जिसे पूरकर मिट्टी भर दी गयी थी और गड्ढे को पक्का नहीं किए जाने से यह हादसा हुआ है।    
टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि अधारताल सब्जी मंडी के पास हादसा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि पनागर के तिवारीखेड़ा निवासी सत्यम बर्मन अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 7881  लेकर अपनी मौसी श्रीमती जयंती झारिया के घर संजय नगर अधारताल आया था। वहाँ से वह अपनी मौसी और उनकी 5 साल की बेटी मानसी को लेकर बाइक पर कहीं रिश्तेदारी में जा रहा था। वह मिल्क स्कीम से अधारताल तिराहे की ओर आ रहा था। सैन्य सामग्री लेकर जा रहे  ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5608 को ओव्हर टेक करते समय बाइक स्लिप होकर ट्रक के नीचे फँस गयी और बाइक चालक सहित तीनों सवार ट्रक के पिछले चाक की चपेट में आ गये। हादसे में 5 वर्षीय मानसी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सत्यम को विक्टोरिया में व जयंती बाई को पहले मेडाज अस्पताल फिर वहाँ से मेडिकल रेफर किया गया जहाँ महिला की भी मौत हो गयी। 
सैन्य अधिकारी पहुँचे थाने 
 हादसे के बाद ट्रक सड़क पर खड़ा था जिसे क्रेन की मदद से थाने पहुँचाया गया। इसके चलते करीब एक घंटे तक अधारताल से मिल्क स्कीम जाने वाले मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा। वहीं घटना की सूचना पाकर सैन्य अधिकारी थाने पहुँचे और ट्रक को कब्जे में लिया।  

 

Created On :   2 July 2021 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story