- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोकल ट्रेन की तर्ज पर हो सकेगा मेमू...
लोकल ट्रेन की तर्ज पर हो सकेगा मेमू ट्रेन में सफर -8 अगस्त से चलेगी , जबलपुर से होकर मंडल के 55 स्टेशनों से गुजरेगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर व आसपास के जिलों के यात्रियों को अब मुंबई की लोकल ट्रेन की तर्ज पर सफर यहाँ प्रारंभ हो रही मेमू ट्रेन में मिले सकेगा। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा 8 अगस्त से मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन जबलपुर मंडल के 55 स्टेशनों से गुजरेगी। जिसमें हजारों रेल यात्रियों को प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का सफर आसान हो जाएगा। खास बात यह है कि मानिकपुर से लेकर इटारसी के बीच चलने वाली इन मेमू ट्रेन में यात्रियों को कम दूरी की टिकट बिना आरक्षण के प्राप्त होगी। इसके साथ ही इन ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा भी मिलेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि मेमू ट्रेन 8 अगस्त को प्रात: 8.15 बजे मानिकपुर से चलकर मंडल में बारामाफी, मारकुंडी स्टेशन से होकर सतना आएगी। सतना से दोपहर 12 बजे यह मेमू ट्रेन रवाना होकर कटनी आएगी। कटनी स्टेशन से दोपहर 2 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी तथा जबलपुर में 3.50 बजे आकर श्रीधाम तथा नरसिंहपुर होकर इटारसी की ओर जाएगी।
लंबे समय से की जा रही थी माँग
बताया जाता है कि इस ट्रेन को चलाने की लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा माँग की जा रही थी इसके लिए काफी सुझाव भी जबलपुर मंडल के पास आए थे जिसके चलते पमरे मुख्यायल व रेलवे बोर्ड ने निर्णय लेते हुए उक्त मेमू ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के चलने से मंडल के करीब 55 स्टेशनों जो मानिकपुर से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया मार्ग पर स्थित हैं के यात्रियों को अब एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए बिना आरक्षण किए इस ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जबलपुर मंडल में इसके पूर्व कटनी से दमोह, सागर मार्ग से बीना के लिए भी एक मेमू ट्रेन प्रारंभ की जा चुकी है। नई मेमू ट्रेन को सतना, कटनी, जबलपुर, श्रीधाम तथा नरसिंहपुर आदि स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसे गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। पी-4
Created On :   7 Aug 2021 2:16 PM IST