- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेहद सस्ता होगा लोकल एसी ट्रेन का...
बेहद सस्ता होगा लोकल एसी ट्रेन का सफर, मुंबईकरों को मिल सकती है सौगात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मायानगरी की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का सफर अब सस्ता होने जा रहा है। जो मुंबईकरों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है, खास बात है कि लोकल एसी ट्रेन में यात्रा करना सस्ता होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इसे लेकर एक प्रस्ताव दिया है, जिसे हरीझंडी मिलने के बाद यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। प्रस्ताव के तहत एसी लोकल की सिंगल जर्नी का किराया कम किया जाना चाहिए। बोर्ड के मुताबिक यह किराया मुंबई में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के किराए के आधार पर तय किया जाना चाहिए।
अगर रेलवे बोर्ड का यह प्रस्ताव पास होता है, तो एसी में सिंगल जर्नी की यात्रा 10 रुपए से लेकर 80 रुपए तक ही की जा सकेगी। जिससे किराए में भारी कमी होगी। बहरहाल 65 रुपए से लेकर 220 रुपये किराया देना पड़ता है। इसके अलावा सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Created On :   17 Oct 2021 3:11 PM IST