खुश होकर बोले यात्री.. अच्छी है दिन के समय भोपाल जाने के लिए नई ट्रेन की सौगात

खुश होकर बोले यात्री.. अच्छी है दिन के समय भोपाल जाने के लिए नई ट्रेन की सौगात
खुश होकर बोले यात्री.. अच्छी है दिन के समय भोपाल जाने के लिए नई ट्रेन की सौगात

पहली गाड़ी चलने को लेकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे, पहुँचेंगे समय पर 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
दिन के समय भोपाल जाने यात्रियों की माँग आखिरकार गुरुवार की दोपहर जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने के साथ पूरी हो गई। उन्होंने खुश होकर कहा कि भोपाल जाने के लिए एक अच्छी ट्रेन की सौगात यात्रियों को मिल गई है, अब दोपहर में जबलपुर से चलकर रात 9 बजे हबीबगंज पहुँच पाएँगे। अभी तक जो भी गाडिय़ाँ जबलपुर से प्रदेश की राजधानी तक चल रही हैं, वो रात में हैं। जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी के चलने से जबलपुर और आसपास के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर-हबीबगंज ट्रेन नं. 02052 दोपहर 3:30 बजे अधारताल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जो 3:42 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुँची। 8 मिनट के हॉल्ट के बाद ट्रेन मदन महल के लिए रवाना हो गई। वहीं हबीबगंज-जबलपुर ट्रेन नं. 02051 सुबह 5:10 बजे हबीबगंज से रवाना होकर 10:30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुँची। उसके बाद ट्रेन अंतिम स्टॉपेज अधारताल पूर्वाह्न 11 बजे पहुँची।
पहले दिन यात्रियों ने दिखाया उत्साह 
 रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस से श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद और हबीबगंज जाने वाले यात्रियों ने उत्साह दिखाया। जिसमें शुरुआती टिकट बुकिंग का आँकड़ा करीब 450 के पार पहुँचा। कहा जा रहा है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के शुरू होने को लेकर रेलवे प्रचार अभियान को तेज कर रहा है, जिसके आधार पर आने वाले सप्ताह में इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बढऩे की उम्मीद की जा रही है। रेलवे का मानना है कि जबलपुर से भोपाल रूट पर अप-डाउन करने वाले और व्यापारिक गतिविधियों के लिए आने-जाने वालों की भीड़ इंटरसिटी को मिलेगी। 
 

Created On :   9 April 2021 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story