यात्रीगण ध्यान दें, अब नागपुर स्टेशन पर बोतलबंद पानी का टोटा नहीं

Travelers should note, no longer shortage of bottle packed water
यात्रीगण ध्यान दें, अब नागपुर स्टेशन पर बोतलबंद पानी का टोटा नहीं
यात्रीगण ध्यान दें, अब नागपुर स्टेशन पर बोतलबंद पानी का टोटा नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इस गर्मियों में स्टेशन पर यात्रियों को बोतल बंद पानी का टोटा नहीं सहना पड़ेगा। बुट्‌टीबोरी में आईआरसीटीसी ने रेल नीर बॉटलिंग प्लांट शुरू कर दिया है। जहां से प्रति दिन 14 हजार से ज्यादा बोतलें पहुंचाई जा रही है। मांग के अनुसार इसकी सप्लाई बढ़ाई जानेवाली है। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर बोतल बंद पानी की बहुत ज्यादा मांग रहती है। ऐसे में रेलवे कुछ पानी बेचनेवाली कंपनियों से टायअप कर बोतल बंद पानी को बेचने की अनुमती देती है। लेकिन कई बार पानी का टोटा होता है तो वहीं कालाबाजारियों से भी जूझना पड़ता है। एरिया मैनेजर आईआरसीटीसी ए. सिध्दीकी ने बताया कि रेल नीर प्लांट पूरी तरह से शुरू हो गया है। वर्तमान में स्टेशन पर प्रति दिन 14 हजार से ज्यादा पानी बोतलों की आपूर्ति की जा रही है। ग्रीष्म में ज्यादा पानी उपलब्ध किया जाएगा। 

Created On :   13 Feb 2020 2:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story