- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इलाज हुआ मुश्किल, निराश होकर लौट...
इलाज हुआ मुश्किल, निराश होकर लौट रहे मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल में सुलह नहीं हो सकी है। जूडॉ ने तीन और माँगें जोड़ दी हैं। हाईकोर्ट द्वारा हड़ताल अवैध बताने के बाद सरकार ने जिस तरह से मेडिकल स्टूडेंट़्स को बर्खास्त किया है, इससे तल्खी बढ़ गई है। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार हमसे सीट लीविंग बॉन्ड के पैसे माँग रही है, हमसे हॉस्टल छोडऩे को कहा जा रहा है। विरोध जताते हुए जूडॉ कटोरा लेकर भीख भी माँग रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं नहीं बचा है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जूडॉ अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि रविवार को उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकाल की। जिसमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इसलिए हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल को कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इधर जबलपुर हाईकोर्ट में जूडॉ के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि कोर्ट ने हड़ताल अवैध घोषित कर दी थी, इसके बाद भी डॉक्टर्स वापस काम पर नहीं लौटे हैं।
631 मई से जूडॉ एसोसिएशन अपनी 6 सूत्रीय माँगों को लेकर हड़ताल पर चला गया था।
6गुरुवार को हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों की माँगों को अवैध करार देकर 24 घंटे में वापस लेने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर सरकार को कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
Created On :   7 Jun 2021 2:50 PM IST