दर्द से तड़पी नन्ही परी स्टेशन पर मिला उपचार - परिजनों के संपर्क में रहे रेलवे के चिकित्सक परामर्श भी दिया

Treatment received at the small pari station suffering from pain - doctors kept in touch with family members
दर्द से तड़पी नन्ही परी स्टेशन पर मिला उपचार - परिजनों के संपर्क में रहे रेलवे के चिकित्सक परामर्श भी दिया
दर्द से तड़पी नन्ही परी स्टेशन पर मिला उपचार - परिजनों के संपर्क में रहे रेलवे के चिकित्सक परामर्श भी दिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नासिक से सफर कर रहे एक परिवार की चिंता उस वक्त बढ़ गई, जब इटारसी पहुँचते ही उनकी दो वर्षीय नन्ही बच्ची के पेट में अचानक दर्द होने लगा और वह तड़पने लगी। ट्रेन में उपचार न मिलने की स्थिति में इस परिवार के सामने कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था, तभी उन्होंने ट्रेन के टिकट निरीक्षक को इसकी सूचना दी जिसके चलते उक्त निरीक्षक ने जबलपुर वाणिज्य कंट्रोल में संपर्क कर जानकारी दी। जिसका असर यह हुआ कि जबलपुर पहुँचते ही उक्त नन्ही परी को 
इलाज मिला और आगे भी चिकित्सक लगातार उक्त परिवार के संपर्क में रहकर हाल-चाल पूछते रहे। 
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिक से दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगल सराय) का सफर कर रहे दीपक विश्वकर्मा के परिवार की एक नन्ही दो वर्ष की बच्ची को इटारसी स्टेशन के पास पेट में असहनीय दर्द होने लगा। दर्द के मारे बच्ची अपने माता-पिता की गोद में तड़पने लगी। ट्रेन के भीतर इस दंपति के पास न तो कोई दवा थी और न ही कोई उपचार। ऐसे में यह परिवार कभी बच्ची की तकलीफ को देखता तो कभी अपनी लाचारी को, तभी ट्रेन में चल रहे टिकट निरीक्षक को इसकी सूचना मिली तो वे तत्काल उक्त परिवार के पास पहुँचे और उनकी तकलीफ सुनने के बाद उन्होंने तुरंत ही जबलपुर वाणिज्य कंट्रोल को इस संबंध में सूचना देकर उक्त परिवार की पीड़ा से अवगत कराया। टीसी की सूचना पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने तुरंत रेलवे चिकित्सालय से इस संबंध में उचित पहल करने निर्देश दिए, जिस पर रेलवे चिकित्सक रोहित अपने स्टाफ के साथ जबलपुर स्टेशन पहुँच गए। जैसे ही उक्त ट्रेन 2141 जबलपुर स्टेशन पहुँची, तुरंत एस-थ्री कोच में डॉक्टर अपने स्टाफ के साथ पहुँचे तो उन्होंने देखा कि दर्द से बच्ची तड़प रही  थी। जाँच के उपरांत बच्ची को आवश्यक दवाएँ दी गईं तथा यह भी कहा गया कि आगे यदि कोई दिक्कत आती है तो तत्काल उन्हें सूचित करें। इसके बाद ट्रेन जब आगे चली गई तब भी चिकित्सकों ने उक्त परिवार से बात की और बच्ची के हालचाल जानें। बच्ची के पिता दीपक ने बच्ची के स्वस्थ होने की जानकारी दी।
 

Created On :   21 April 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story