- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत मामले की जांच सीबीआई...
सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच सीबीआई को सौपने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है। इस विषय पर नागपुर निवासी समित ठक्कर व एक अन्य ने याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौपी जाए अथवा विशेष जांच दल का गठन किया जाए।
सरकारी वकील को नहीं मिली थी याचिका की प्रति
बुधवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति अजय गडकरी की खंडपीठ के सामने याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि उन्हें अभी तक याचिका की प्रति नहीं मिली है। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने याचिकाकर्ता के वकील को सरकारी वकील को याचिका की प्रति देने को कहा और मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   5 Aug 2020 5:55 PM IST